Monday 14 August 2017

Happy Independence day 15 August 2017

आये है हम यहाँ तक, जाना है तारों से आगे, इंतज़ार है जहान को ! #70YearsOfIndependence
Today Indian economy is a war economy and India is a geo economic power. I hope India will be a geo political superpower soon . Surely 18th century was enjoyed by France, 19th century by Great Britain, 20th century dominated by USA but i can assure you 21st Century will be Indian Era .15 अगस्त 2017 को हिंदुस्तान आज़ादी के 70 साल मनाएगा तो हम लोग इसके एक अलग तरह के पोलिटिकल एक्सपेरिमेंट और 70 साल के लोकतंत्र की खूबसूरती और प्रगति को जरूर देख रहे होंगे I इसमें देश की हर सरकार ने जहाँ तक हो सका अपना योगदान दिया है चाहे वो केंद्र में कांगेस हो भाजपा हो या जनता पार्टी की सरकार रही हो I और केंद्र के अलावा राज्यों की सरकारों का भी खासा योगदान रहा है I किसी विचारधारा से प्रभावित होने की बजाए हमे चीजों को आंकड़ों और देशहित के नजरिये से देखना होगा I जब हिंदुस्तान आज़ाद हुआ तब देश की 83 प्रतिशत जनता अनपढ़ थी I तब आयु संभाविता ( life expectancy ) जन्म के समय से 32 वर्ष थी I per capita income आज के रुपये की वैल्यू के हिसाब से 247 रुपये थी I per capita electricity consumpiton 16.3 KWh per year थी I इस भारत के बनने के 70 सालों में हमने बहुत कुछ बदलता देखा है आज life expectancy 68.34 year है I per capita income 1 लाख दस हज़ार रुपये प्रतिवर्ष है I साक्षरता दर 73 प्रतिशत से अधिक है I हालाँकि यह काफी नहीं है अभी हमे बहुत प्रगति करनी है I हम अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर हैI एक वक़्त ऐसा भी था जब हम अमेरिका की लाल गेंहू के रहमोकरम पर जीते थे आज उसी USA को हमने इकॉनमी में धूल चटा दी है USA को आज भारत से 24 बिलियन डॉलर का व्यापर घाटा हो रहा है I पूरी दुनिया आज हिंदुस्तान से उम्मीदें लगाए बैठी है I और हमारी समस्याएं उतनी बड़ी नहीं जितनी विश्व के ओर देश झेल रहें है बस थोड़े से प्रयास और साहस के साथ हम इन समस्याओं को सुलझा कर भारत को स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो का भारत बना सकते है I मैं हमारे क्रांतिकारियों और देश के वीरों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ और आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकानाए देता हूँI JAI HIND VANDE MATRAM
#TrystWithDestiny #IndependenceDay2017 #Proudindian #Jaihind

Wednesday 25 January 2017

गणतंत्र दिवस

भारत को साधुओं,सपेरों,जादूगरों और आदिवासी पिछड़े का देश कहने वाले तो अब खामोश हो चुके हैं लेकिन, अब हम स्वयं अपनी हरकतों से फिर वही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। चाहे तमिलनाडु में सांडों से लड़ने की लोकपरम्परा के नाम पर लोगों का ग़दर हो या फिल्म के प्रचार के लिए शाहरुख खान की मुंबई से दिल्ली की रेलयात्रा के दौरान दीवानों का अतिरिक्त उत्साह हो, जान-माल की हिफाजत करने में समाज और सरकार दोनों नाकाम हो रहे हैं। Indian Raiway का ध्यान operations से ज्यादा cosmetics पर है I देश की जनता का ध्यान कानून को धत्ता बताने और चौधरी बनकर बैठने मे है I बहुत आगे हम आ चुके है और बहुत आगे हमे जाना है तो दोस्तों आइये इस गणतंत्र दिवस पर एक संकल्प ले देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का I और अगर ऐसा हुआ तो मैं कह सकता हु कि 18वी सदी फ्रांस की थी 19वी सदी ब्रिटेन की थी 20वी सदी अमेरिका की थी पर 21वी सदी मेरे प्यारे वतन भारत की होगी I साहिल कुमार जय हिन्द जय संविधान

26 January Republic Day

मेरे भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती मैं कैसे बयां करू शब्द कम पड़ जाते है इसलिए उदाहरण ही दे पाउँगा-जहाँ एक चाय वाला can aspire to be Prime minister of India और एक किसान का बेटा भी देश चलाने को सोच सकता है उस देश का नाम भारत है वही भारत-जिसका नाम उस बालक भरत के नाम पर पड़ा जो शेर का मुँह खोल कर उसके दांत तक गिन लेता था India's political experiment is unique in world जब हम आजाद हुए तभी से बहुत सारे विद्वानों दूरदर्शियों ने कहना शुरू कर दिया था ये देश बहुत जल्दी टूट जायेगा पर 70 साल का इतिहास साक्षी है ये देश बिना विखंडित हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है हम लोग अक्सर अपने संविधान में कमियों की बात करते है पर कही न कही हम भूल जाते है कि जब देश आज़ाद हुआ था तब परिस्थितियां कैसी थी हमने हर तबके(राजाओं से लेकर अछूतों) को ध्यान में रखकर एक समान मौलिक सिद्धांत बनाने थे जो बने और आज भी संविधान में 100 से ऊपर संशोधन करके हम एक सभ्य औए विकसित समाज की ओर अग्रसर है I देश की प्रगति की कामना करते हुए गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाये....
साहिल कुमार, भारत का एक सक्रिय नागरिक

जल्लीकट्टू

जल्लीकट्टू एक ताज़ा उदाहरण है जब हम परिस्थितियों को ओर भी बुरा बना देते है I हमे ऐसे चीज़ों को शांतिपूर्वक ओर चुपचाप हल कर लेना चाहिए I अगर किसी को "आ सांड मुझे मार" करना ही है तो करने दो .आज उच्चतम न्यायालय के फैसले को नहीं मानते तो ना मानो , फिर कल को 'मेरा नुकसान हो गया' कह कर न्यायालय से क्षतिपूर्ति के लिए अपील मत करना I कुछ लोग तो इसे लेकर देश तोड़ने पर ही तुल गए है इसे उत्तर भारत बनाम दक्षिण भारत की लड़ाई बताने लगे है Iयह हमे समझना होगा हम ऐसे सांप्रदायिक ताकतों को ऐसे इज़ाज़त क्यों दे Iजनता अगर इतनी कॉन्शियस है कल्चर के लिए तो जब देश गलत दिशा में जा रहा हो तब भी कृपया सड़को पर आ जाया करो I भई अंतरराष्ट्रीय समुदाय इक्कीसवी सदी के भारत के बारे में क्या सोचेगा I याद रखो "Every Indian is Ambassador of India without a Diplomatic Passport"

नेता जी सुभाष चंद्र बोस

मेरे प्रकाशपुंज नेताओ के नेता जी सुभाष चंद्र बोस का आज जन्मदिन है उनको मैं सलामी,श्रधांजलि देता हूँ,नेता सुभाष जी-'न भूतो न भविष्यति'.बाकि सब नेताजी लगाने वालो को इतना guts (साहस) कहा I इस महापुरुष के जीवन की मिसाल देने के लिए मैं आपको एक कहानी याद दिलाता हूँ जब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली (जिनक कार्यकाल के दौरान भारत आज़ाद हुआ) बाद में भारत आये थे तो बंगाल के गवर्नर(नाम अभी मुझे याद नही आ रहा है) ने उनसे पुछा था आप तो भारत को जून 1948 में छोड़ने वाले थे फिर ऐसा क्या हुआ कि 15 अगस्त 1947 को ही भाग निकले तो उन्होंने कहा था कि इसकी वजह नेताजी सुभाष चंद बोस थे उन्होंने हमारी सशस्त्र सेनाओ में वैचारिक फूट डाल दी थी जिसे हम Royal Indian Navy mutiny के नाम से जानते है यह ग़दर बॉम्बे के नजदीक हुआ वो दिन था 18 फरबरी 1946 और इसका असर देखिये अगले ही दिन ब्रिटेन से letter आ गया कि सामान समेटना शुरू कर दो अब भारत को ओर ज्यादा देर गुलाम नही बनाया जा सकता Iये नेताजी का खोफ ही था Iबहुत कम लोग जानते है की सुभाषचंद्र बोस जी को नेताजी कहने वाला पहला शख्स एडोल्फ हिटलर था नेताजी के बारे में जितना लिखता हूँ उतना कम है उनकी व्यक्तित्व तो गाँधी जी के व्यक्तित्व को भी supersede करता था I उन्होंने कहा था "Freedom is not given it is taken."
साहिल कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय

भारत माता के अमर प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी

मेरा यह लेख आप चाहे तो पंजाब केसरी अख़बार की वेबसाइट पर भी पढ़ सकते है 
 हिंदुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासियो को एक ऐसे व्यक्तित्व के महान जीवन की याद हमेशा अपने जेहन में तरोताज़ा रखनी चाहिए  जो भारत की कुख्यात एवं अवसरवादी कही जाने वाली राजनीती के विभिन आयामो से ऊपर उठकर देश के लिए राष्ट्र कर्म की प्रतिभा रखता था वह भारत माता के महान सपूत भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी थेऐसा विशाल व्यक्तित्व ,जो हमे एक राजनीतिज्ञ ,किसान ,प्रबंधक ,नैतिकता के प्रतीक ,ईमानदारी ,सादगी ,कठिन परिश्रम , त्याग-तपस्या एवं संघर्षमय जीवन की याद दिलाता है
गाँधी जी की जन्म तिथि 2 अक्टूबर थी तो वही दूसरे गांधीवादी नेता लाल बहादुर शास्त्री भी 2 अक्टूबर को वर्ष 1904 को जन्मे थेबचपन में भयंकर गरीबी देख कर पले बढ़े शास्त्री जी बहुमुखी प्रतिभा के धनि थेपढ़ाई का जज्बा इतना कि वे कई मील की दूरी नंगे पांव से ही तय कर स्कूल जाते थे। उनके पास नदी पार करने के लिए पैसे नहीं होते थे तो वह तैरकर गंगा नदी पार करते और स्कूल जाते थे। कायस्थ परिवार में जन्में लाल बहादुर ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि हासिल की और अपने उपनाम श्रीवास्तव को हटाकर शास्त्री कर लिया।
गांधी जी के आहवान पर असहयोग आंदोलन में शामिल होने के लिए केवल सोलह वर्ष की अल्पायु में पढ़ाई छोड़ दी और कूद पड़े स्वतंत्रता की लड़ाई में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जब वह जेल में थे तब उन्हें बताया गया कि उनकी पुत्री गंभीर रूप से बीमार है इसके लिए उन्होंने हुकूमत से 15 दिन की जमानत की इज़्ज़त मांगी और वह इस शर्त पर मंजूर कर ली गयी की वे ब्रिटेन विरोधी गतिविधयों में शामिल नही होंगे जब तक वह घर पहुच पाते उनकी बेटी मर चुकी थी वह अपनी बेटी के संस्कार और बाकि क्रियाक्रम करके मात्रा 3 दिन में जेल वापिस लोट आये जबकि उनके पास 12 दिन की छूट बाकि थीउन्होंने ब्रितानी अधिकारियो के सामने ऐसी ईमानदारी का परिचय दिया कि वे भी मंत्रमुग्ध हुए बिना नही रह सके
आज भी जब बारी दहेज की आती है तो बड़े बड़ो के हाथ ललचा जाते है लोग द्वारा विदेसी महँगी गाड़िया दहेज में लेना एक आदत सी बन गया है ओर एक शास्त्री जी थे जिन्होंने दहेज में अपने ससुर जी से चरखा माँगा था ताकि स्वदेशी को बढ़ावा दे सकेसन 1947 में देश आज़ाद होने के बाद शास्त्री जी को उत्तर प्रदेश पुलिस एवं परिवहन मंत्री भी बनाया गयाaहोने आजाद भारत की केंद्र सरकार में भी कई मंत्रालय संभाले रेल मंत्री रहते उन्होंने रेलवे में कई महत्वपूर्ण सुधार भी किये , रेलवे का तीसरा दर्जा शास्त्री जी की देन हैजब दक्षिण भारत में हुई रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया तो वो कई मायनो में अपनी छाप देश की राजनीत पर छोड़ गया उसकी प्रासंगिकता आज भी हमारे देश के पदलोलुप नेताओ के मुह पर तमाचा हैजब वे हिंदुस्तान के गृहमंत्री बने तब भी उनके पास अपना घर तक नही थावरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर अपनी पुस्तक बियॉन्ड डी लाइन्स में बताते है कि शास्त्री जी परंपरावादी बहुत थे और अपनी पत्नी ललित शास्त्री को स्नेह पुर्वक अम्मा कह कर बुलाते थे पंडित नेहरू का स्वर्गवास हो जाने के बाद जब बात भारत का नया प्रधानमंत्री चुनने की आयी तो शास्त्री जी ने एक बार भी उतावलापन नही दिखाया और वे आम सहमति बना कर चलने के पक्ष में थे , शुरू में तो उन्होंने जय प्रकाश नारायण और इंदिरा जी में से किसी एक को चुनने का प्रस्ताव मोरारजी देसाई के सामने रख दिया था खैर अंत में जीत शास्त्री जी की हुई क्योकि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष के कामराज इसके  लिए कांग्रेस में आम राय बना चुके थेकांग्रेस का ख्यात सिंडिकेट समूह उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर रबर स्टाम्प की तरह इस्तेमाल करना कह रहा था परंतु उन्होंने ऐसा होने नही दियाजब वो प्रधानमंत्री बने तब देश खाद्यान की कमी से जूझ रहा था हमे खाद्यान के लिए अमेरिका पर निर्भर रहना पड़ता था और वहां से सुअरो को दिया जाने वाला लाल गेहू (पी एल 480 का आयात करना पड़ता था  भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 के समय हमारा देश सूखे की चपेट में था इतने कठिन हालात में भी शास्त्री जी अमेरिका जैसे देशो के आगे झुके नहीऔर देशवासियो से सप्ताह में एक दिन उपवास रखने की अपील कीखुद भी अपने खाने में कटौती कर दीउनकी अपील का असर हम इस बात से समझ सकते है की बिहार राज्य के पिछड़े और दूर दराज के गांव के लोग भी उपवास रख रहे थे यानि देश का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा थाशास्त्री जी ने प्रधानमंत्री आवास में हल चला कर खेती शुरू कर दी थीयही नही खाद्यान की समस्या से हमेसा के लिए छुटकारा पाने के लिए उन्होंने हरित क्रांति जैसे दूरगामी योजना को शुरू किया जिसका परिणाम हम आज देख रहे है की हमारा देश आत्मनिर्भरता की राह पर हैवो गाँधी जी के भारतीय ग्रामीण आत्मनिर्भरता के सिद्धान्त के बड़े पक्षधर थे सफेद क्रांति यानि दुग्ध की हर घर तक उपलब्धता का लक्ष्य भी उनकी दूरगामी सोच थी उन्होंने भारत पाकिस्तान युद्ध को जिस तरह से भारत के पक्ष में किया वह भी उनकी प्रबंधन शक्ति का उदाहरण है , 1962 भारत चीन युद्ध के बाद भारत की सेना का मनोबल टूट चूका था और तीन साल बाद पाकिस्तान ने भारत के कश्मीर को कब्जाने के लिए घुसपैठिये और अपनी सेना भेजनी शुरू कर दी पाकिस्तान प्रायोजित लडाके श्रीनगर से लद्धाख जाने वाली आपूर्ति लाइन को इससे पहले की तोड़ पाते , शास्त्री जी ने बहुत ही साहसपूर्ण कदम उठाते हुए सेना को दूसरे फ्रंट से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पर हमला करने के आदेश जारी कर दिए पाकिस्तान के सर्वेसर्वा अयूब खान आगबबूला हो उठे क्योकि उनको दूर दूर तक गुमान नही था कि भारत ऐसा भी कोई कदम उठा सकता हैखैर अब लड़ाई भयंकर रूप धारण कर चुकी थी दोनों तरफ से भारी नुकसान हुआ , पाकिस्तान की सेना को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी , लगभग सत्रह दिन चले इस युद्ध को अंतरराष्ट्रीय दवाब के चलते रोक दिया गया I भारत ने पाकिस्तान की लगभग 450 वर्ग मील और पाकिस्तान ने भारत की 200 वर्ग मील भूमि पर कब्ज़ा कर लिया , परंतु उससे भी महतवपूर्ण बात यह थी की भारत ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हाजीपीर और तिथवाल सेक्टर को अपने नियंत्रण में ले लिया था युद्ध पश्चात समझौता करने के लिए सोवियत प्रधानमंत्री अलेक्सेई कोसिगिन ने शास्त्री जी और अयूब खान को ताशकंद आने का न्योता दिया जिसे बाद में हम ताशकंद घोषणापत्र के नाम से जानते है वही पर भारत लौटने से एक दिन पहले 10 जनवरी को मध्य रात्रि  2 बजे शास्त्री जी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया ज्यो ही यह खबर भारत पहुची , जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी , जिसने भी सुना अवाक् रह गया उनकी अचानक मौत के बाद बहुत से लोगो ने उनकी हत्या किये जाने का शक जताया और बहुत सी बाते इस और इशारा भी करती है क्योकि तो उनके पार्थिव शरीर का सोवियत रूस में और ही भारत में पोस्टमॉर्टम कराया गयाउनकी पत्नी बताती है कि जब शास्त्री जी का शव उन्होंने देखा तो वह नीला पड़ा हुआ था और उनके शरीर पर कट के निशान बने हुए थे जो इस और इशारा करता है कि उन्हें जहर दिया गया था यह सब एक बड़े षड़यंत्र की ओर इशारा करता है इसकी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जाँच कराई जानी चाहिए पता  नही आज से 51 साल पहले 11 जनवरी 1966 के दिन ताशकंत में वे किस षड़यंत्र का शिकार बन गए जिसका परिणाम हमारा देश आज भी याद करके ठग सा महसूस करता हैयक़ीनन हमने उस दिन देश का सबसे बड़ा हितेषी और उदार आदमी खो दिया थाउन्होंने अपने जीवन में फर्श से अर्श तक पहुँच कर सादगी का जीवन व्यतीत करते हुए ऐसी मिसाल कायम की थी जिसका आज कोई सानी नही है उनके पुत्र सुनील शास्त्री अपनी पुस्तक में लिखते है कि देश के सबसे ऊँचे पद पर बैठ कर भी उन्होंने कभी उस पद का अपने निजी हित के लिए दुरूपयोग नही किया जब वे अपनी सरकारी गाड़ी को किसी निजी कार्य के लिए इस्तेमाल करते थे तो उसका पैट्रॉल आदि का खर्च अपनी जेब से भरते थे ऐसे सादा जीवन उच्च विचार वाली हस्तिया इतिहास में बहुत काम देखने को मिलती हैहम आज उस धरती माँ के लाल को दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते है
साहिल कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय